राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2021: जौनपुर के 6 स्वयंसेवकों का हुआ चयन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 12:04 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छह स्वंय सेवकों का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिये हुआ है। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न जिलों के छह स्वयंसेवकों का चयन परेड के लिए किया गया है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक समन्वयक राकेश कुमार यादव ने आज यहां कहा कि चयनित स्वयंसेवकों में सिद्धि सिंह राजकीय महिला पीजी कालेज गाजीपुर, कु. स्नेहा मिश्रा टी. डी. महिला डिग्री कॉलेज जौनपुर, कु.आंचल मौर्या डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज जौनपुर,विशाल कुमार आरएसकेडी पीजी कॉलेज जौनपुर, विकास गौरव सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर, आशीष यादव आर एल डिग्री कॉलेज वैजापुर, जौनपुर का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिये किया गया है।

इनका प्रशिक्षण आगरा के भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। कल से 10 दिवसीय शुरू होगा जो चार दिसम्बर तक चलेगा। दस दिवसीय शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों का चयन प्रदेश स्तरीय चयन सूची में होगा जो 26 जनवरी 2021 को राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगें। साथ ही साथ विश्वविद्यालय से संबद्ध राजा श्रीकृष्ण दत्त पी जी कालेज जौनपुर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय का भी चयन टीम लीडर के रूप में मंत्रालय द्वारा किया गया है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने खुशी जाहिर की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static