जब तक मेरे बेटे का ब्राह्मण की बेटी से संबंध नहीं बने, तब तक आरक्षण रहे"- IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:21 PM (IST)
यूपी डेस्क: मध्यप्रदेश में आजाक्स (मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी एवं अधिकारी संघ) के प्रांतीय अध्यक्ष और सीनियर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में ये बयान दिया है। आईएएस संतोष वर्मा ने कहा, "जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए.” उनके इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गईं. कई संगठनों ने इसे अमर्यादित और असंवेदनशील टिप्पणी करार दिया।
हालांकि बयान वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी और आईएएस संतोष वर्मा ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि, उनकी टिप्पणी की गलत और विकृत तरीके से प्रस्तुत किया गया। आईएएस अफसर ने कहा कि उनका कभी भी किसी समुदाय या धर्म का अपमान करने का इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, “अगर मेरे शब्दों से किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं।
कुछ लोगों ने मेरे द्वारा कही गई बातों का केवल एक हिस्सा ही प्रचारित किया। जिन लोगों ने इस विवाद को हवा दी है, उन्होंने कहा कि मेरे भाषण से केवल एक पंक्ति ली है। मेरे पूरे बयान को कुछ लोग अपने फायदे के लिए गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।

