Result 2019: बागपत की बेटी ने किया कमाल, 12वीं क्लास में किया यूपी टॉप

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 02:43 PM (IST)

बागपत(विवेक कौशिक): 'पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने सपनों को, उनके किस्मत के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।' किसी ने ठीक कहा है कि मेहनत ही सफलता की पूंजी होती है और आप अपनी मेहनत से असंभव को भी संभव बना सकते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा बागपत की बेटी तनु तोमर ने कर दिखाया है। 

बागपत जिले के फतेहपुर पुट्टी गांव की रहने वाली तनु तोमर ने 12 की परीक्षा में 97.80 परसेंट से यूपी टॉप किया है। अब वह बेहद खुश हैं और आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं। कस्बा बड़ौत के राम इंटर कालेज की छात्रा तनु तोमर की उपलब्धि पर स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है। सभी एक दूसरे को मुंह मीठा करा खुशी का इजहार कर रहे हैं। 

टॉपर तनु तोमर ने बताया कि मुझे यूपी टाप करने की पूरी उम्मीद थी। इसके लिए हमने 11क्लास से ही तैयारी शुरू कर दी थी। 18-19 घंटे प्रतिदिन हमने पढ़ाई की है। वहीं मेहनत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने इस हिसाब से तैयारी की थी कि कुछ छूट न जाए। अनु ने इस उपलब्धि के लिए परिजनों और स्कूल का विशेष योगदान हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static