UPPSC: 635 पदों के लिए हुई लोअर सबआर्डिनेट परीक्षा का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 09:20 AM (IST)

इलाहाबादः यूपी लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को 635 पदों के लिए हुई लोअर सबआर्डिनेट 2015 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इलाहाबाद के तेलियरगंज की नूरजहां ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है।

नूरजहां ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया
जानकारी के मुताबिक, लोअर 2015 की परीक्षा 24 अप्रैल, 2016 को लखनऊ और इलाहाबाद में हुई थी। इसमें 10610 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने परीक्षा के डेढ़ साल बाद 19 दिसंबर, 2017 को परिणाम घोषित किया था। 635 पदों के लिए सफल 2113 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया था। इंटरव्यू 4 जनवरी से 23, फरवरी 2018 के बीच संपन्न कराया गया।

2113 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए किया सफल 
635 पदों में से डिप्टी जेलर के 42, मार्केटिंग इंस्पेक्टर के 103, सप्लाई इंस्पेक्टर का एक, कर अधिकारी पंचायती राज के 21, प्रशासनिक अधिकारी के 137, आमोद एवं प्रमोद निरीक्षक के 45, बाल विकास परियोजना अधिकारी के नौ, उद्यान निरीक्षक का एक, सहकारी निरीक्षक के 198, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 59 और आबकारी निरीक्षक के 19 विशेष पद थे।

Deepika Rajput