''यू आर अंडर अरेस्ट मिस्टर गौतम!'' — वीडियो कॉल पर वर्दी में आया ठग, रिटायर्ड IAS से दो दिन में उड़ाए 12 लाख

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:05 AM (IST)

Lucknow News: देशभर में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हो रही ठगी की घटनाएं अब डरावना रूप लेती जा रही हैं। इस बार इसका शिकार कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि एक रिटायर्ड IAS अधिकारी बने हैं।

कौन हैं पीड़ित?
पीड़ित का नाम कृपाशंकर गौतम है, जो केंद्रीय मंत्रालय में संयुक्त निदेशक के पद से रिटायर हुए हैं। हाल ही में उन्हें साइबर ठगों ने दो दिन तक डिजिटल तौर पर बंधक बनाकर करीब 12 लाख रुपए की ठगी कर ली।

कैसे हुई शुरुआत?
2 सितंबर को कृपाशंकर गौतम को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल पर एक महिला थी, जिसने खुद को एयरटेल कंपनी की कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपका सिम 2 घंटे में बंद होने वाला है। जब कृपाशंकर ने कारण पूछा, तो महिला ने कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है।

फिर शुरू हुआ 'डिजिटल अरेस्ट' ड्रामा
थोड़ी देर बाद उन्हें एक वीडियो कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। वीडियो कॉल में दिखाया गया कि उनके खिलाफ पांच गिरफ्तारी वारंट जारी हैं। एक नकली सांसद (MP), पुलिस अधिकारी और बैंक मैनेजर ने मिलकर उन्हें धमकाया। उन्हें कहा गया कि यदि उन्होंने सहयोग नहीं किया तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मनोवैज्ञानिक दबाव और डर
कृपाशंकर इतने डर गए कि उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। घर के नौकरों को छुट्टी दे दी ताकि कोई शक न करे। ठगों ने लगातार वीडियो कॉल पर नजर रखी और उन्हें किसी से बात नहीं करने दी।

पैसे की ठगी कैसे हुई?
3 सितंबर को ठगों ने कहा कि उन्हें इस केस से निकलने के लिए पैसे जमा करने होंगे। डर और दबाव में कृपाशंकर ने अपने दो बैंक खातों – PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा से कुल 12 लाख रुपए ठगों के बताए अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए।

अब क्या हो रहा है?
कृपाशंकर की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। अब पूरे मामले की जांच चल रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम जुटी है।

क्या है डिजिटल अरेस्ट?
जब किसी व्यक्ति को फोन कॉल, वीडियो कॉल या इंटरनेट के जरिए डराकर उसे ऐसा महसूस कराया जाता है कि वह किसी कानूनी मामले में फंस चुका है और उसकी सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इससे डरकर लोग खुद ही ठगों के जाल में फंस जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static