कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी पर UP पुलिस ने रखा ढाई-ढाई लाख का इनाम

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 01:03 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कमलेश की पिछले शुक्रवार को नाका क्षेत्र के गणेशगंज स्थित आवास पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों की तलाश में विशेष जांच दल (एसआईटी) बरेली और मुरादाबाद गया था, लेकिन अब तक दोनों के बारे में निराशा हाथ लगी है।

पुलिस ने बताया कि एसआईटी को सूचना मिली थी कि तिवारी की हत्या के दौरान घायल हुए एक बदमाश ने बरेली के अस्पताल में इलाज कराया था। एसआईटी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही हत्यारे वहां से निकल चुके थे। दोनों के मोबाइल फोन के स्विच ऑफ होने से उनकी लोकेशन भी पता नहीं लग पा रही है।

उधर गुजरात के सूरत में गिरफ्तार किए गए 3 साजिशकर्ताओं मौलाना मोहसिन शेख सलीम (24), फैजान(22) और राशिद पठान (23) को लखनऊ पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों को सोमवार सुबह अहमदाबाद से विमान द्वारा लखनऊ लाया गया। उन्हें पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

Deepika Rajput