''''मेरी Vagina, मेरा बच्चा, मेरे शब्द और मेरा पेज तुम्हे क्या...'''', जानिए ट्रोल्स पर क्यों भड़की Richa Chadha, करारा जवाब देकर की बोलती बंद
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 02:32 PM (IST)

UP Desk : ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) फिल्म इंडस्ट्री की उन दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी एक्टिंग को लोगों ने हमेशा प्यार दिया। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं रियल लाइफ में भी उनकी बेबाकी के सभी मुरीद हैं। उनका बिंदास अंदाज और बोल्ड एटीट्यूड सभी को खूब पसंद है। इसी बोल्डनेस के साथ रिचा ने हाल ही में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के पहले बर्थ डे की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसे लेकर ट्रोल्स ने उन्हें रडार पर लेने की कोशिश की, लेकिन रिचा ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया। आइये आपको पूरा वाक्या बताते हैं।
'नेचुरल' और 'वजाइनल' बर्थ की बहस
दरअसल ऋचा चड्ढा ने बेटी के पहले बर्थ डे पर अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर मदरहुड के सफर के शानदार पलों को एक रील के रूप दिखाया और साथ में उन्होंने बताया कि कैसे नेचुरल बर्थ से एक नन्ही परी उनके घर आई लेकिन ऋचा चड्ढा का नेचुरल बर्थ वाला बयान कुछ यूजर्स को रास नहीं आया। यूजर का कहना था कि उन्हें नेचुरल की जगह 'वजाइनल बर्थ' कहना चाहिए था।
ऋचा ने कैप्शन में क्या लिखा ?
ऋचा चड्ढा ने कैप्शन में लिखा, "हम सभी की ज़िंदगी में इतने रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा कुछ घंटों तक चली, प्रसव सिर्फ 20 मिनट का था, नेचुरल बर्थ। तब से ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रही, खासकर मेरी... मैं अंदर से बाहर तक बिल्कुल बदली हुई महसूस कर रही हूं... मेरा दिमाग़, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा। ज़ुनेरा के जन्म के बाद एक मां के रूप में मेरा भी पुनर्जन्म हुआ। पहले से बिल्कुल अलग एक नया अस्तित्व।"
ऋचा ने किया पलटवार
बस इसी बात को लेकर एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, 'हर जन्म नेचुरल होता है, साइंस की बदौलत आजकल मां और बच्चे, दोनों के लिए मदद मिल रही है। यूजर ने जब उन्हें "नेचुरल बर्थ की जगह " वजाइनल बर्थ" लिखने पर जोर दिया तो ऋचा ने पलटवार करते हुए कहा, "लेकिन अगर मैं वजाइना से प्रसव नहीं कहना चाहती, तो क्या होगा? यह मेरा पेज है, मेरी वजाइना है और मेरा बच्चा भी और फेमिनिज्म ने मुझे अपनी पसंद के शब्दों का इस्तेमाल करना सिखाया है। हालांकि बाद में ऋचा ने अपनी पोस्ट पर पूरा कमेंट थ्रेड डिलीट कर दिया।'