रिक्शा चालक बने डीजीपी सुलखान, पत्नी बच्चों को कराई सैर

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 10:38 AM (IST)

लखनऊः लखनऊ सप्रू मार्ग स्थित पुलिस अधिकारियों के मेस में दीपावली के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह अपने परिवार के सहित पहुंचे लेकिन रिक्शा पर।

दरअसल कार्यक्रम के दौरान सब की नजरे फूलों से सजे रिक्शे पर ही टिकी रही। वहीं इस आयोजन में डीजीपी सुलखान सिंह अपने परिवार सहित रिक्शे चलाकर पहुंचे। इसके बाद आईजी असीम अरुण भी अपनी पत्नी को बैठाकर पहुंचे। इस स्पेशल कार्यक्रम में बच्चों के लिए भी कई खेलों का आयोजन किया गया था। इन खेलों में गुब्बारा फोड़ना, हूपला गेम, बॉस्केटबॉल और गिलास गिराने के खेल प्रमुख रहे।

वहीं एडीजी, आईजी स्तर के अफसरों ने भी इन खेलों में हिस्सा लिया।अफसरों के साथ-साथ उनकी पत्नियों ने भी कई खेलों में बाजी मारी। कार्यक्रम में डीजी विजिलेंस भावेश कुमार, एडीजी क्राइम चंद्र प्रकाश, एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश, रिटायर्ड डीजीपी केएल गुप्ता सहित कई अफसर मौजद रहे।