UP में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए NDRF ने किया मॉक ड्रिल

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 12:30 PM (IST)

वाराणसीः बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, जिसके चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने यहां के कई जिलों में मॉक ड्रिल किया। साथ ही उत्तर प्रदेश में बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है।

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में गंगा किनारे 11 एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया। इस दौरान गंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति तैयार की गई, जिसमें 46 लोगों को फंसता हुआ दिखाया गया। इस दौरान एडीआरएफ की टीम ने पूरी तैयारी के साथ बाढ़ में फंसे 46 लोगों को सुरक्षित निकाला। मॉक ड्रिल में प्रैक्टिस की गई कि बाढ़ से लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और कैसे बाढ़ के पानी में डूबने वाले लोगों को बचाकर प्राथमिक इलाज दिया जाए।

वहीं लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के कहर से बचने के लिए एनडीआरएफ और सेना ने मॉक ड्रिल किया। यहां डीएम, एसपी, एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने कैंप लगाया और लोगों को बाढ़ से बचने की जानकारी दी।

Deepika Rajput