कर्नाटक में बीजेपी की हार पर रीता बहुगुणा जोशी ने दी सफाई

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 01:55 PM (IST)

कानपुरः प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा शनिवार को किदवई नगर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिरने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि येदियुरप्पा ने बहुमत पेश करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस और जेडीएस ने कर्नाटक की जनता के साथ अन्याय किया है।

कानपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत के मामले में उन्होंने सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये 12 से 14 सालों तक जिन पार्टियों ने प्रदेश में सत्ता भोगी है, उनकी देन है। मगर जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है, तब से उनकी सरकार ने आबकारी नीतियों और नकली जहरीली शराब के धंधे पर रोक लगा दी है। इसके अलावा रीता बहुगुणा जोशी ने कैराना में होने वाले उप चुनाव में जीत का दावा भी किया।
 

Tamanna Bhardwaj