रीता बहुगुणा जोशी बेटे की टिकट के लिए सासंदी पद से इस्तीफा देने को तैयार, कहा- लखनऊ कैंट से मयंक को बनाएं उम्मीदवार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 01:46 PM (IST)

लखनऊ: अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रही बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का एक बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मेरा बेटा 12 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा है। इसलिए उसका अधिकार है कि लखनऊ कैंट से उन्हें टिकट मिले। इसके साथ ही रीता ने कहा कि अगर उनकी सांसदी की वजह से बेटे को टिकट नही मिल रहा है तो वह अपने  सांसदी पद से भी इस्तीफा देने के लिए तैयार है।  

रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी की सांसद हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थी। रीता का कहना है कि  उनका बेटा पिछले काफी समय से राजनीति में एक्टिव हैं और लोगों के लिए काम कर रहा हैं. ऐसे में उनके बेटे मंयक जोशी को टिकट मिलना चाहिए। बता दें कि भाजपा में एक रीता बहुगुणा जोशी ही नही है जो अपने बेटे के लिए पार्टी से टिकट की मांग कर रही है। पार्टी में ऐसे नेताओं की लिस्ट बहुत लंबी है। रीता के अलावा बीजेपी में अपने बेटों के लिए टिकट मांगने की लिस्ट में बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल, केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल हैं। इन सभी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने बेटों कि लिए टिकट की मांग की हैं।


 

Content Writer

Imran