श्रीराम की नगरी में कोरोना महामारी को दूर करने के लिए अनुष्ठान, संतों ने लोगों से की घरों में रहने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 02:02 PM (IST)

अयोध्या: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, लगातार मौतें हो रही हैं इसको लेकर शासन और प्रशासन अपनी-अपनी तरह से व्यवस्थाओं में जुटा है। इसी बीच अयोध्या के संतों ने भी इस महामारी को दूर करने के लिए अनुष्ठान शुरू कर दिया है।


बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या में संतो ने कोरोना महामारी दूर करने के लिए श्री सीताराम नाम का जप शुरू किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हनुमान जी संकट मोचन है इसीलिए आज संकट की घड़ी में हनुमान जयंती के अवसर पर श्री सीताराम नाम जाप का शुभारंभ किया गया है। गौरतलब है कि अयोध्या के श्री प्रिया प्रीतम कैलकुंज में संतों ने सीताराम नाम का जाप शुरू कर दिया है जो अनवरत चलता रहेगा। इस दौरान संतों ने लोगों से  अपने घरों में रहकर श्री राम नाम का जाप करने की अपील की है।

Content Writer

Umakant yadav