कुशीनगर: ISI खुफिया एजेंट गिरफ्तार, दोपहर को अदालत में होगी पेशी

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2016 - 02:04 PM (IST)

लखनऊ : भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर समेत उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में सीरियल ब्लास्ट कर दहशत फैलाने की फिराक में कल रात सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) एजेन्ट रिजवान को आज ट्रांजिट रिमांड पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के हवाले कर दिया गया। आईएसआई एजेंट रिजवान को आज अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) आशीष कुमार चौरसिया की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां उसे ट्रांजिट रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया गया। एटीएस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि रिजवान को कडी सुरक्षा के बीच मुबंई ले जाया जा रहा है जहां पर उससे पूछताछ की जायेगी। एटीएस द्वारा कल रात लखनऊ से गिरफ्तार आतंकवादी अलीम को आज दोपहर अदालत में पेश किया जायेगा। कुशीनगर के कसया क्षेत्र में रिजवान को मुबंई और वाराणसी एटीएस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा था। रिजवान के कब्जे से मोबाइल फोन के जखीरे के अलावा पांच लाख रूपये की नकदी बरामद की गयी थी। 
 
इस बीच अधिकृत सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा की गयी प्रारंभिक पूछताछ में रिजवान के संबंध अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट आफ सीरिया एंड इराक (आईएस) से होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। एटीएस उससे और जानकारी हासिल करने के लिये मुंबई ले जा रही है। रिजवान के खिलाफ मुबंई के कालचक थाने में मामला दर्ज किया जायेगा। गिरफ्तार आईएसआई एजेंट के पिता कुशीनगर के कसया में लेखपाल पद पर कार्यरत हैं। उधर  एटीएस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए) की संयुक्त कार्रवाई में कल गिरफ्तार आतंकवादी अलीम से महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। अलीम इंदिरानगर के बसंत विहार क्षेत्र में एक अरसे से रह रहा था और खुद को फोटोग्राफर बताता था। अलीम से मिली शुरूआती जानकारी के आधार पर खुफिया एजेंसियां अन्य संदिग्ध की तलाश में लगी हैं।