RLD प्रत्याशी मदन भैया को मिला आजाद समाजवादी पार्टी समर्थन, खतौली सीट पर जयंत का जाट-मुस्लिम-गुर्जर समीकरण

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 03:41 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में एक लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होेने वाला है। तीनों सीट पर जीतने के लिए भाजपा और सपा अपनी- अपनी हर दाव आजमाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच RLD प्रत्याशी मदन भैया को आजाद समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने खतौली सीट पर जाट-मुस्लिम-गुर्जर समीकरण बनाने के लिए गुर्जर समुदाय से आने वाले मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में देखना है कि बीजेपी को इस समीकरण के जरिए क्या जयंत चौधरी मात दे पाएंगे?


बता दें कि तीनों सीटों पर मैनपुरी लोकसभा व रामपुर और खतौली विधासभा उचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज (मंगलवार) अपने प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए रघुराज शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है।

Content Writer

Imran