RLD प्रमुख अजीत सिंह ने की टिकैत बंधुओं से बातचीत, BKU का किया समर्थन

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख अजीत सिंह ने भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) को समर्थन का ऐलान किया है। बीकेयू के सदस्य केंद्र के नये कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर धरने पर बैठे हैं। रालोद उपाध्यक्ष और अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की है।

रालोद उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ चिंता मत कीजिए, किसान के लिए यह जीवन-मरण का प्रश्न है। सबको एक होना है, साथ रहना है- यह संदेश दिया है चौधरी साहब ने।'' महान कृषक नेता महेंद्र सिंह टिकैत के दोनों बेटे राकेश और नरेश बीकेयू की अगुवाई कर रहे हैं जिसके सदस्य केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए पिछले दो महीने से यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर डेरा डाले हुए हैं। केंद्र सरकार पिछले साल सितंबर में ये कृषि कानून लेकर आयी थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के विगत चुनाव में रालोद का राज्य में एक तरह से सफाया हो गया था। रालोद की स्थापना अजीत सिंह ने की है। अजीत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता चौधरी चरण सिंह के बेटे हैं।

Tamanna Bhardwaj