जनता विकल्प तलाश रही है, फेल है डबल इंजन सरकार: RLD प्रमुख जयंत चौधरी

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 04:57 PM (IST)

नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दल जोरों शोरों से तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन तय हो चुका है, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया है। इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि हम अपने सभी संदेश 7 दिसंबर को देंगे।

जयंत चौधरी ने कहा कि सपा-रालोद की संयुक्त रैली को लेकर कार्यकर्ता खुश हैं। उन्हें भी गठबंधन की औपचारिक घोषणा का इंतजार है। जब मैं अखिलेश यादव से मिला, तो इसने एक संदेश दिया, जो हमारे कार्यकर्ताओं तक पहुंच चुका है और वे खुश हैं। हमारी परंपरा है कि फैसले बंद दरवाजों के पीछे नहीं लिए जाते हैं, जनता में चर्चा होती है। हम अपने सभी संदेश 7 दिसंबर को देंगे।

जयंत चौधरी ने कहा कि हम लोकसभा चुनावों के बाद और विधानसभा चुनावों से पहले पहली बार एक राजनीतिक मंच साझा करेंगे। लोग बेहतर विकल्प देखना चाहते हैं। फिलहाल तो एक नाकाम ‘डबल इंजन’ सरकार है। लोग जिसका विरोध कर रहे हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की साझा रैली 7 दिसंबर यानी मंगलवार को होनी है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj