RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 03:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे है ऐसे में जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां तरह- तरह के वादे कर रही है।  इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। चौधरी ने ऐलान करते हुए कहा कि यदि हम सत्ता में आएंगे तो  1 करोड़ को नौकरी देंगे। उन्होंने कहा महिलाओं के लिए नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। किसानों की आय को दुगना किया जाएगा और किसान सम्मान निधि को दो गुना कर दिया जाएगा। गन्ना के रेट को डेढ़ गुना बढ़ा कर 14 दिन के अंदर भगतान कर दिए जाने का वादा किया। 

PunjabKesari

बता दें कि जयंत चौधरी  किसान आन्दोलन के दौरान से लगातार योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। चौधरी गांव में आयोजित आशीर्वाद पथ अभियान चलाकर लोगों को अपने पक्ष में कर रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ वक्त बचा है और किसान अपना एक-एक हिसाब लेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय लोक दल की सरकार बनी तो वरिष्ठ नागरिकों को तीन गुना पेंशन दी जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static