कठिन हालातों में SP के साथ खड़ी हुई RLD, बोली- साथ थे, साथ हैं और रहेंगे

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 04:18 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिली है। जिसके चलते महागठबंधन बिखर गया है। पहल करते हुए मायावती ने गठबंधन से रास्ते अलग कर अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ऐसे में कठिन परिस्थितियों में आरएलडी सपा के साथ खड़ी हुई है।

आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद का कहना है कि हम महागठबंधन का हिस्सा रहेंगे और सपा के साथ थे, साथ हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस गठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल करने की कोशिश करेंगे। मसूद अहमद ने कहा कि हमारा गठबंधन समाजवादी पार्टी से था, है और रहेगा. आगे गठबंधन का स्वरूप क्या होगा? हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा.

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जैसे हम पहले सपा के साथ गठबंधन में थे, आगे भी वैसे रहे और इस गठबंधन को और बड़ा किया जाए। कांग्रेस को भी शामिल किया जाए। बसपा से सपा-आरएलडी के गठबंधन पर कोई असर नहीं। अब माना जा रहा है कि सपा और आरएलडी मिलकर विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे।

Tamanna Bhardwaj