किसान दिवस:  RLD कार्यकर्ताओं ने कृषि जमीन के दस्तावेजों की प्रतिलिपियां फूंक जताया विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 01:27 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसान दिवस पर नए कृषि कानूनों को लेकर किसान और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने भूड़ चौराहे पर कृषि जमीन के दस्तावेजों की प्रतिलिपियां को फूंक कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताया । इस दौरान किसानों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को दूध से स्नान करवाया और सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया।  राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिलाध्यक्ष आसिफ गाज़ी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हम लोग काला दिवस के रूप में ना रहे है।

बता दें कि किसान कृषि बिल्कुल को लेकर गुस्से में हैं। गुस्साए किसान आज भूड़ चौराहे पर पहुंचे और वहां पुलिस की मौजूदगी में अपनी कृषि भूमि के दस्तावेजों की प्रतियां फूंकने लगे। किसानों ने पूर्व पीएम की प्रतिमा के सामने सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया और किसानों के मसीहा की प्रतिमा को दूध से स्नान भी करवाया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भूड़ चौराहे पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने जाम नहीं लगने दिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static