Road Accident: प्रयागराज में बेकाबू कार ने हाईवे पर दो लोगों को रौंदा, 3 गंभीर घायल
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 10:45 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर में शनिवार को सारंगापुर में एक बेकाबू कार ने हाईवे पर 5 लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से भागने लगा। उसी दौरान भागने की चक्कर में दो लोगों को कुचल दिया।
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला, दो बच्चे और अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेजा और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।