Road Accident: सोनभद्र में हुआ बड़ा हादसा, बाइक सवार गिरे पुल से नीचे...3 की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 03:28 PM (IST)

Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। जहां पर बभनी थाना क्षेत्र में एक ही बाइक पर सवार चार लोगों के पुलिया से नीचे गिरने के कारण तीन की मौके पर ही मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया। घायल को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस सुत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह बभनी थानाक्षेत्र में बभनी-सांगोबांध मार्ग पर ग्रामीणों ने कोंगा गांव के पास पुल के नीचे एक बाइक को क्षतिग्रस्त हाल में देखा। ग्रामीण जब पुल के नीचे पहुंचे तो पास में तीन शव भी पड़े थे। ग्रामीणों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। मृतकों की पहचान दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश (16) पुत्र रामूचेरो, रामप्यारे (18) पुत्र तुलसीदास चेरो और छत्तीसगढ़ के गिरवानी गांव निवासी धनराज (22) पुत्र स्व. बालशाह के रूप में हुई। हादसे में रामसूरज (14) पुत्र फूलशाह गंभीर रूप से घायल है।
बाइक सवार चारों युवक आपस में थे रिश्तेदार
वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि, गुरुवार की रात चारों एक बारात में शामिल होने चौना जा रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बभनी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बाइक सवार चारों युवक आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सागोबाध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा