Road Accident: दिवाली मनाने घर जा रहे व्यक्ति को डंपर ने कुचला, दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 02:10 PM (IST)
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बस का इंतजार कर रहे एक 32 साल के व्यक्ति की डंपर ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि मृतक की पहचान सुंदर के तौर पर हुई है, जो छजपुरा गांव का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि वह सोमवार रात देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ा था, तभी सहारनपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद, गुस्साए गांव वाले घटनास्थल पर जमा हो गए और डंपर ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को हर मुमकिन मदद और वाहन चालक को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि सुंदर देहरादून में मजदूरी करता था और दिवाली मनाने घर जा रहा था।

