Road Accidents: भदोही में बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 07:29 PM (IST)

भदोही: जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव ने बताया कि मंगापट्टी गाँव में बृहस्‍पतिवार की रात तेज़ रफ़्तार से बाइक चला रहे नेबूलाल (38) की आगे जा रहे दुपहिया चालक अनंत लाल (60) को टक्कर मार दी। यादव ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों बाइक आपस में फंस गए और करीब 25 मीटर तक घिसटते रहे, जिससे दोनों सवारो के सिर में गंभीर चोट आयी।

 उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए नेबूलाल की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई जबकि अनंत लाल को वाराणसी ले जाया गया था, जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने कहा कि नेबूलाल ऊंज थाना के रमईपुर गांव का और अनंत लाल कोइरौना थाना के रामदासपुर के निवासी थे। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static