Road Accident: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 05:14 PM (IST)

प्रतापगढ़: जिले में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सवैया गांव के निकट मंगलवार रात तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। थाना रानीगंज के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अमेठी जिले के गौरीगंज निवासी सतीश कुमार सोनी (33) के तौर पर हुई है जो सवैया स्थित ससुराल आया था।

उन्होंने कहा कि बीती रात लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने सोनी और एक अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सिंह ने बताया कि दूसरी बाइक पर प्रिंस और घनश्याम नामक व्यक्ति सवार थे जो जख्मी हो गए हैं और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि चालक कार छोड़ कर फरार हो गया तथा कार को जब्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static