Road Accident: माता-पिता से मिलने जा रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 01:39 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिरने के बाद 25 वर्षीय महिला गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि बड़गांव थानाक्षेत्र के मयानगी गांव के राजेन्द्र की बेटी वर्षा (25) अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से शब्बीपुर स्थित ईट भट्टे पर अपने माता-पिता से मिलने जा रही थी। जैन के अनुसार सहारनपुर-बड़गांव रोड पर शब्बीरपुर के मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वर्षा उछलकर सड़क पर जा गिरी, तभी पीछे से आ रही टैक्ट्रर ट्राली ने उसे कुचल दिया एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टैक्ट्रर ट्राली को जब्त कर लिया है और वर्षा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।