मानदेय भुगतान को लेकर हड़ताल पर गए रोडवेज संविदा कर्मचारी,  बसों का चक्का जाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 03:38 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संविदा कर्मियों ने आज मानदेह को लेकर धरना प्रर्दशन किया। रोडवेज कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष व मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूराें को लाने के लिए दिन-रात कर्मियों ने मेहनत की उसके बाद भी प्रशासन समय से मानदेह का भुगतान नहीं कर रहा है। इससे नाराज संविदा कर्मियों ने धरना प्रर्दशन किया है। वहीं रोडवेज प्रशासन हड़ताल पर गए कर्मियों को मनाने में जुटा है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक संविदा कर्मियों ने परिवहन विभाग सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से गुहार लगाई है। संविदा कर्मियों का आरोप है कि इस महामारी में भी उनका शोषण किया जा रहा है। इसके बावजूद सभी संविदा कर्मियों ने एक योद्धा की भांति अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात एक कर बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाया है। इसके बाद भी संविदा कर्मियों का वेतन समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। समस्त संविदा कर्मियों की मांग है कि हमारी मांगों को परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तक पहुंचाया जा सके।  हड़ताल में समस्त संविदा कर्मी मौजूद हैं। वहीं आरएम का कहना है कि डिमांड मुख्यालय भेजी गई है। शीघ्र ही मानदेय प्रदान कर दिया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static