असलहे की दुकान में डकैती मामला, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 05:06 PM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में विगत दिनों असलहे की दुकान में पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान हथौड़ा गांव निवासी मोहम्मद जायद, मोहम्मद मुसाब और बहाउद्दीन के रुप में की है। पुलिस ने आरोपियों पर डकैती की धारा के साथ-साथ आरोपियों को पनाह देने, समूह बनाकर डकैती की साजिश करने के आरोप में धाराएं लगाई हैं। आरोपियों को बुधवार शाम गांव के ही तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि गत 13 दिसंबर की रात शहर के व्यस्त इलाके रेलवे स्टेशन के पास सरदार आर्मरी दुकान पर आरोपियों ने चौंकीदार रतीराम को बंधक बनाकर दुकान का शटर अलमारी आदि काटकर 25 राइफल एवं बंदूकें, 2 पिस्टल और 17 रिवाल्व लूटकर फरार हो गए थे। जिसके बांदा पुलिस ने बीती रात 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।