लूटपाट का विरोध करना पड़ा महंगा, महिला समेत बच्चे को चलती ट्रेन से फेंका

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 11:21 AM (IST)

चंदौलीः अकेली महिला के लिए भारतीय रेल का सफर दिनों-दिन दहशत का सफर बनता जा रहा है। ताजा मामला मुगलसराय-वाराणसी रेल रूट पर स्थित व्यासनगर रेलवे स्टेशन का है। यहां अपने 5 साल के बच्चे के साथ सफर कर रही एक महिला से एक अनजान शख्स ने न सिर्फ रुपए छीन लिए बल्कि विरोध करने पर बच्चे सहित महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। 

घायल महिला की मानें तो वह 04205 अप एक्सप्रेस ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी में अपने बेटे के साथ सफर कर रही थी। जिस बोगी में ममता अपने बेटे के साथ सवार थी उस बोगी में एक अन्य शख्स भी मौजूद था। सफर के दौरान अचानक अनजान शख्स ने महिला से उसके पास रखे हुए 1000 रुपए छीन लिए। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उस शख्स ने उसे और उसके बच्चे को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। 

वहीं महिला और उसके बच्चे को गिरता देखकर जनार्दन नाम का युवक उसकी तरफ भागा और दूसरों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद उसने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से सारे मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Ruby