महंगाई को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं ने फूंका योगी का पुतला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 03:41 PM (IST)

लखनऊः बढ़ती महंगाई-कानून व्यवस्था एवं रोजगार को लेकर युवा रालोद के कार्यकर्ता आज सरकार के प्रति विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले। रालोद के कार्यकर्ता जब तक विधानसभा तक पहुंचते उससे पहले ही पुलिस ने बैरीकेटिंग करके उन्हें रोक लिया। 

हालांकि रालोद के कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग को धकेलकर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रालोद के प्रदेश प्रवक्ता रोहित अग्रवाल का कहना है कि हम यहां रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम रजा, प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल, पश्चिम अध्यक्ष भुज प्रताप के अगुवाई पर आए हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के हक के लिए हम विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन योगी सरकार ने इतनी पुलिस इकट्ठी कर ली जैसे आंतकवादी घुस गए हो। 

रोहित का कहना है कि नेता जयंत चौधरी ने आज वादा किया है कि 2019 में हम इतनी ताकत से आएंगे कि बेरोजगारी प्रदेश ही नहीं पूरे देश से खत्म कर देंगे और अगर अभी भी सरकार हमारी बात पर ध्यान नहीं देगी तो हम पूरे प्रदेश की सड़कें जाम करेंगे और प्रदर्शन करेंगे

Ruby