शादी के घर में भरभराकर गिरी मकान की छत, 2 बच्चों समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 03:33 PM (IST)

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल के हयातनगर क्षेत्र में एक मकान की छत गिर जाने से उसके मलबे के नीचे दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हयातनगर क्षेत्र के युवक की शादी थी जिसमें रात को परिजन व रिश्तेदार कमरों में सो गये थे।रात में ही छत भरभराकर गिर पड़ी और यह बड़ा हादसा हो गया।  

बता दें कि सरायतरीन के मौहल्ला पीला खदाना निवासी जमील के पुत्र शकील की सोमवार को शादी थी। सोमवार को देर शाम शकील की बारात दुल्हन को लेकर वापस लौटी थी। घर में शादी की खुशी का माहौल था। शादी की खुशियां मनाकर रात को परिजन व रिस्तेदार कमरों में सो गये। रात में लगभग दो बजे अचानक एक कमरे की छत भरभराकर गिर गई। कमरे में सो रहे दस लोग छत के मलवे नीचे दब गये। कमरे की छत गिरने से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गये और मौके की ओर दौड़ पडे़। काफी मशक्कत के बाद मलवे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया।        उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दूल्हा की बहिन नईमा व दो मासूम बच्चे अलीना व मुनीस ने दम तोड़ दिया। सात घायलों का उपचार किया जा रहा है। शव पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिये है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static