स्कूल का अजीब फरमान, दाढ़ी वाले छात्रों की No Entry

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2015 - 01:32 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में एक स्कूल का ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। जहां पर एक छात्र को दाढ़ी बढ़ाने के कारण स्कूल में आने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार पीरपुरा गांव निवासी आकिल अहमद ने बताया कि उनका बेटा मोबिन एक पब्लिक स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता है। दरअसल उसने दाढ़ी बढ़ा रखी है। 7 नवंबर को रोज की तरह जब वह स्कूल गया तो स्कूल की प्रिंसीपल ने उसने क्लास में बैठने से मना कर दिया।

प्रिंसीपल ने छात्र को कहा कि तुम स्कूल में दाढ़ी में नही आ सकते। उसे अगर स्कूल में आना है तो दाढ़ी कटवानी पड़ेगी। जब यह बात छात्र ने घर जाकर अपने परिजनों  को बताई तो वह स्कूल गए। परिजनों ने स्कूल जाकर पूछा कि क्या स्कूल में कोई ऐसा नियम है,अगर नियम है तो वह हमें लिखकर दें। इस पर स्कूल की प्रिंसीपल ने लैटर पैड पर  ‘प्रमाणित किया जाता है कि दाढ़ी वाले बच्चों को स्कूल में आने की अनुमति नहीं है’। वहीं परिजन स्कूल के इस फरमान से दुखी हैं। उनका कहना है कि वह इस बात की शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार से करेंगे।