राजभवन में रोजा इफ्तार, नाईक ने ईद की अग्रिम बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 06:17 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की ओर से सोमवार को यहां राजभवन में रमजान के पाक महीने के अवसर पर रोजा इफ्तार एवं रात्रिभोज का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मंत्री चेतन चैहान, मंत्री एस पी बघेल, मंत्री आशुतोष टण्डन, मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री बलदेव सिंह ओलख सहित नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान पूर्व मंत्री अम्मार रिज़वी, मौलाना कल्बे जव्वाद, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान, मौलाना यासूब अब्बास पहुंचे।

इसके साथ ही मौलाना अब्बास नासिर सईद, नवाब मीर अब्दुल्ला जाफर, बिशप जेराल्ड मथाईस, अन्य समुदाय के धर्मगुरूओं, सूचना आयुक्तगण, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैरूल हसन रिज़वी, सुन्नी बोर्ड आफ इण्डिया के अध्यक्ष शहाबुद्दीन, पद्मश्री कलीमउल्लाह, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित अनेक शिक्षाविद्व, पद्मश्री सम्मान प्राप्त डॉ. मंसूर हसन, डॉ. शादाब मोहम्मद व गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।

इस माौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सुन्नीयों की नमाजे-जमात पढ़ाई तथा मौलाना कल्बे जव्वाद ने शियों की नमाजे जमात पढ़ाई। राज्यपाल ने ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा रमजान का पाक महीना हमें प्रेम व सछ्वाव की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी सम्प्रदाय के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं यहीं हमारी संस्कृति है।
 

Tamanna Bhardwaj