इस जबाज RPF सिपाही को करे शलाम! जिसने महिला की जान बचाने के लिए खुद हो गए शहीद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 06:45 PM (IST)

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने एक महिला को बचाने के चक्कर में ट्रन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि जवान महिला को बचा लिए है। लेकि न खुद अपने फर्ज को अदा करते शहीद हो गए। बता दें कि मामला कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र स्थित भरवारी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। यहा पर एक महिला को बचाने के प्रयास में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (कौशांबी) समर बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात निर्मला देवी (40) रेलवे लाइन पर गिर गई थी। उन्हें बचाने के लिए भरवारी स्टेशन की आरपीएफ चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल ज्ञानचंद रेल की पटरियों पर कूद गए और महिला को बचा लिया। मगर खुद प्रयागराज से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि ज्ञानचंद के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

Content Writer

Ramkesh