RPF जवान की शहादत को सलाम: अपनी जान गवांकर मौत के मुंह से महिला को यूं खींच लाया जवान

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 01:41 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रेल सुरक्षा बल प्रयागराज मंडल के आउट भरवारी में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानचंद ने एक महिला को बचाने में अपनी जान दे दी। राजकीय सम्मान के बाद उसके पार्थिव शरीर को उनके गांव देवरिया भेज दिया गया है। घटना बीते रात बुधवार रात की है। जब आउटपुट भरवारी पर रोज की तरह ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल ज्ञानचंद ने चौकी कार्यालय के सामने प्लेटफार्म नंबर दो पर एक महिला जोकि आत्महत्या करने के इरादे से ट्रैक के बीच खड़ी हो गई। तभी प्रयागराज की ओर से गाड़ी को आता हुआ देख हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानचंद ने महिला को ट्रैक से हटाने के लिए कई बार आवाज लगाई।

महिला की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया ना होने की स्थिति में ज्ञान चंद ने दौड़कर महिला को रेलवे लाइन से धकेला। जिसके बाद महिला प्लेटफार्म की ओर गिर गई और उसे सिर्फ मामूली चोट आई। जबकि हेड कॉन्स्टेबल  गाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर उसकी शहादत को सलाम करते हुए अंतिम विदाई दी गई।  शहीद ज्ञानचंद देवरिया का रहने वाला था। जहां उसका पार्थिव शरीर परिवार वालों को भेज दिया है। रेलवे के सीपीआरओ अजीत कुमार का कहना है कि एक महिला को बचाने के चलते ज्ञानचंद की मौत हुई है जो पूर्व रेलवे विभाग के लिए बेहद दुखद घटना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static