ट्रक की टक्कर से आरपीएफ जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 07:26 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को टक्र की टक्कर लगने से बाइक सवार आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) जवान की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना फ्रैंड्स कालोनी में मैनपुरी मार्ग पर हुई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

फ्रैंड्स कालोनी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि इटावा-मैनपुरी मार्ग पर गौरा पुरा मोड के निकट तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार राजेश कुमार (47) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि राजेश मैनपुरी जिले के कुर्रा थानाक्षेत्र मे उरिया गांव के रहने वाले थे और वह नार्थ सैंट्रल रेलवे सुरक्षा बल में भिंड (मप्र) में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static