RRB NTPC New Vacancy 2025: 5810 पदों पर रेलवे भर्ती – जानिए योग्यता, फीस और सिलेक्शन प्रोसेस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:52 PM (IST)

RRB NTPC New Vacancy 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती  5810 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि — 22 नवंबर 2025 है, जबकि फॉर्म में सुधार 23 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 के बीच किए जा सकेंगे।

 

5810 पदों पर होगी भर्ती | RRB NTPC New Vacancy 2025


रेलवे भर्ती बोर्ड इस बार कुल 5,810 ग्रेजुएट लेवल पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसमें विभिन्न पद शामिल हैं —

  • गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3,416 पद
  • स्टेशन मास्टर: 615 पद
  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर: 161 पद
  • जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 921 पद
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 638 पद
  • ट्रैफिक असिस्टेंट: 59 पद

यह भर्ती स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा अवसर लेकर आई है।


योग्यता और आयु सीमा | RRB NTPC New Vacancy 2025

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना आवश्यक है। आयु सीमा और अन्य पात्रता मानदंड आरआरबी की आधिकारिक अधिसूचना में विस्तृत रूप से बताए गए हैं। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।


आवेदन शुल्क | RRB NTPC New Vacancy 2025

श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है —

  • सामान्य वर्ग (UR): ₹500
  • SC / ST / महिला / ट्रांसजेंडर / PwBD / Ex-Serviceman / EBC / अल्पसंख्यक: ₹250
  • सभी उम्मीदवारों को शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।

 
सिलेक्शन प्रोसेस| RRB NTPC New Vacancy 2025


RRB NTPC Graduate Recruitment 2026 में चयन कई चरणों में होगा —

  • CBT-1 (पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  • CBT-2 (दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  • टाइपिंग स्किल टेस्ट (CBTST) या कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (CBAT) (कुछ पदों के लिए)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा

 ध्यान दें: CBT परीक्षाओं में हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static