बाबरी विध्वंस से RSS के हौसले बुलंद, कृष्ण जन्मभूमि में शाही ईदगाह पर कर सकते हैं हिंसा: औवैसी

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 12:56 PM (IST)

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Mathura) परिसर में शाही ईदगाह को हटाने की याचिका कोर्ट ने स्वीकार कर ली गई है। याचिका स्थानीय कोर्ट में मंजूर  होते ही राजनीति भी शुरू हो गई है। एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन औवैसी ने दायर याचिका को लेकर विश्व हिन्दी परिषद पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि हम अभी भी गहरी नींद में रहेंगे तो कुछ साल बाद  विश्व हिन्दी परिषद मथुरा में भी हिंसक मुहिम शुरू करेगा।

बता दें कि मथुरा जिला जज न्यायालय में श्रीकृष्ण विराजमान की 13.37 एकड़ जमीन के स्वामित्व और शाही ईदगाह हटाने की अपील मंजूर हो गई है। अब इस मामले पर आज सुनवाई होगी। दूसरी ओर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी भड़क उठे उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद पर जम कर निशाना साधा। आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भी हिंसक मुहिम शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि बाबरी विंध्वंस से आर एस एस के हौसले बुलंद है। आने वाले कुछ वर्षो में मथुरा स्थित शाही ईदगाह पर भी हमले की मुहिम चला सकते है।

Ramkesh