राम मंदिर निर्माण को लेकर RSS बना रहा रणनीति, सहायक बजरंग दल  के नेतृत्व में विशेष कार्ययोजना

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 10:58 AM (IST)

अयोध्याः लोकसभा में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री की ट्रस्ट गठन की घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसे में RSS के सहायक संगठन बजरंग दल के नेतृत्व में इसे लेकर विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसमें विशेष रूप से घरों व मंदिरों में अलख जगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। इस विशेष तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन अभियान का आयोजन 28 फरवरी से होगा।

बता दें कि इसमें संघ के प्रांत स्तर पर जुड़े 21 जनपदों के संयोजकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। जिसमें आंतरिक सुरक्षा, मंदिर निर्माण में हर वर्ग के हिंदुओं की भागेदारी, धर्मांतरण पर रोक लगाने की रणनीति जैसे विषयों पर चर्चा होगी। अधिवेशन को संबोधित करने के लिए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबरीश और प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना मौजूद रहेंगे। 

Ajay kumar