हृदयनारायण दीक्षित के बयान पर लल्लू ने किया पलटवार, कहा- RSS की विचारधारा बापू के सामने बौनी थी और बौनी रहेगी

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 12:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा महात्मा गांधी की तुलना राखी सावंत से करने पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा बापू के त्याग, संघर्ष को पूरी दुनिया स्वीकारती है, पूजती है। उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित का बयान बापू के त्याग का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस कोशिशें लाख करलें उसकी विचारधारा बापू के सामने बौनी थी और बौनी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस,"मुंह में राम बगल में नाथूराम" की विचारधारा पर कार्य करती है।

बता दें कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिए बांगरमऊ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समारोह में महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा  कि गांधी जी अखबार पढ़ा करते थे, कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे परंतु अगर कोई कपड़े उतार दे या कम कपड़े पहने तो महान नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कपड़े कम पहने से कोई महान बनता तो  राखी सावंत महान बन जातीं। फिलहाल इस मामले पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि किसी से तुलना नहीं की। उद्देश्य भी गलत नहीं था। उन्होंने कहा कि  केवल पढ़ने या लिखने भर से महान नहीं बनता उसमें और भी तमाम गुण होते हैं। महात्मा गांधी में जो मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static