RSS नेता डॉ इंद्रेश कुमार बोले- मजहब के नाम पर आबादी बढ़ाकर देश तोड़ देंगे, यह खतरनाक साजिश

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 06:16 PM (IST)

गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर आरएसएस को बदनाम करने की साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर आबादी बढ़ाकर मुल्क को तोड़ने की खतरनाक साजिश की जा रही है इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना जरूरी है। देश के हिंदुओं और मुसलमानों का डीएनए एक है।

डॉ. इंद्रेश ने कहा कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने 20 साल का सफर तय किया है। देशभर में आज 10 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य हैं और 7000 से अधिक पदाधिकारी हैं। गोहत्या बंद करने के लिए 10 लाख से अधिक मुस्लिमों ने हस्ताक्षर किया और इसका ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा गया। मंच का मिशन है कि भारत में मजहब के नाम पर दंगा न हो और दूसरे के धर्म की इज्जत करो. हम सब का डीएनए एक था, एक है और एक रहेगा। 

इतना ही नहीं उन्होंने भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि आज दुनिया में 800 करोड़ से अधिक की आबादी है, जबकि 650 करोड़ आबादी होनी चाहिए। पूरी दुनिया बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने को लेकर कानून बना रही है। मजहब के नाम पर आबादी बढ़ाकर मुल्क को तोड़ देंगे। यह खतरनाक साजिश है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है जिससे सबको समान रूप से पढ़ाई-लिखाई के साधन मिल सकें। मालिक ने कहा था कि इतनी ही संतान पैदा कर जिनको लायक बना सको। बता दें कि डॉ. इंद्रेश कुमार गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उक्त बाते कहीं। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj