RSS नेता का विवादित बयान, बोले- राहुल और प्रियंका राजनीति के बेस्ट मेंटल केस

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 12:39 PM (IST)

लखनऊः आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने राहुल और प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी में संस्कार नहीं है अगर ऐसा होता तो वो अपने दादा की समाधि पर जरूर जाते, लेकिन उनको संस्कार नहीं मिले तो इसका दोष भी मोदी पर निकाल देते हैं। यह उनका फैशन हो गया है, इसलिए दोनों राजनीति के बेस्ट मेंटल केस हैं।

उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल कभी भाई-चारा नहीं स्थापित कर सके। उन्हें तो हर समय संघ और बीजेपी से नफरत रहती है। दरअसल उनके मन में जहर भरा है। देश भर में लोगों को हमसे प्रेम मिलता है, लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों को हमारे भीतर नफरत दिखाई देती है।

सपा-बसपा गठबंधन पर जुबानी हमला बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि इन्हें शुद्धि और ऑपरेशन की जरूरत है। बता दें कि आरएसएस नेता हरदोई में नवसंवत्सर उत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से उक्त बातें कहीं।

Tamanna Bhardwaj