UP के स्कूलों में एडमिशन के लिए 2 मार्च से शुरू हो रहे RTE में आवेदन

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 04:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलाभित एवं कमजोर वर्ग के अभिभावक अपने बच्चों का दाख़िला 2 से 26 मार्च तक करा सकते हैं। शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि दाखिले के लिए तीन चरणों में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राप्त किए जाएंगे। पहले चरण में 2 मार्च से 26 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी।  इसके बाद दूसरे चरण में बचे हुए अभिभावक 4 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दाखिला करा सकते है।

इसके बावजूद भी जो बच्चे दाखिले से छूट जाएंगे, उन्हें 4 मई से 10 जून तक दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। वहीं विभाग की ओर से अप्रैल से जुलाई तक बच्चों के दाखिले कराने पर पूरा जोर दिया जा रहा है।

आज 14 फरवरी से स्कूल खुद की मैपिंग करेंगे।  आरटीई प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए इस साल विभाग ने स्कूलों को भी खुद मैपिंग का मौका दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से हुई मैपिंग को और पुख्ता करने के लिए स्कूल 14 फरवरी से 24 फरवरी तक अपनी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंग। जो भी सूचनाएं गलत हैं उन्हें सही करने की भी सुविधा स्कूलों को दी गई है। 

Ajay kumar