दहेज लोभियों को फांसी दो... विवाहिता की मौत पर ससुरालियों की गिरफ्तारी को लेकर SSP ऑफिस पर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 04:15 PM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों को सुशासन और अनुशासन देने का वादा कर रही है। सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाले हर फरियादी की बात को सुनते हुए उसको न्याय दिलाया जाएगा और इस न्याय को दिलाने का जिम्मा प्रदेश सरकार ने पुलिस को सौंप रखा है लेकिन वही खाकी अब आरोपों के घेरे में दिखाई दे रही है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला है मेरठ में जहां एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगा है थाना पुलिस पर जिसके चलते आज भारी तादाद में पहुंचे लोगों ने एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ महिलाएं तो बेहोश भी हो गई।
दरअसल, मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के घाट गांव के रहने वाले राजेश कुमार की बेटी अंशु की 3 साल पहले इंचौली थाना क्षेत्र के गांव कस्थला के रहने वाले अंकुर के साथ शादी हुई थी। परिवारजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया करते थे और उसके साथ आए दिन मारपीट किया करते थे। इसी के चलते बीती 13 तारीख को अंशु के ससुराल वालों ने उसे फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर अंशु के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और वहां उन्होंने जमकर हंगामा भी किया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मृतका के परिजनों की तहरीर पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है और वो खुलेआम घूम रहे हैं। इसी के चलते न्याय की गुहार लगाने के लिए आज मृतका के परिजनों के साथ भारी तादाद में लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रही कुछ महिलाएं बेहोश भी हो गई थी जिसे देखकर वहां हड़कंप मच गया।
वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।