बरेली में मटन पर बवाल, दबंग रईसजादों ने कबाब कारीगर को बेरहमी से गोली मार उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 03:33 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बरेली (Bareilly) के इज्जतनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मटन कबाब (Mutton Kebab) की गुणवत्ता और पैसे मांगने पर एक कबाब कारीगर की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। जिसके बाद इनोवा कार से दोनों हमलावर भाग निकले। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस (Police) ने जब जांच की तो कार काशीपुर (Uttarakhand) की निकली। इसलिए अभी पुलिस (Police) जांच में जुटी है।

बरेली में मटन पर बवाल, रईसजादों ने की युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि बीडीए कार्यालय के सामने बीती देर रात एक दुकान पर इनोवा सवार दो लोग कबाब खाने आए थे। जिसके बाद उन्होंने कवाब की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और पैसे देने पर विवाद करने लगे। कारीगर नसीर अहमद ने जब पैसे देने पर जोर दिया तब कार सवार लोगों ने उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:

- UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण की वोटिंग जारी, CM योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले किया मतदान

UP Nikay Chunav 2023: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्नी नम्रता संग लखनऊ में किया मतदान, जनता से भी की यह अपील

- UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद में श्यामो देवी इंटर स्कूल के बूथ संख्या 288 पर EVM खराब, मतदाता परेशान

- UP Nikay Chunav 2023: ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने 3 फीट की पत्नी संग डाला वोट, देखने के लिए उमड़ पड़ी भारी भीड़

Content Editor

Anil Kapoor