इटावा में सहकारी समिति पर खाद को लेकर बवाल: किसानों के फटे मिले आधार कार्ड, जमकर किया हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 05:28 PM (IST)
Etawah News, (अरवीन): जिले के उसराहार इलाके में बने ग्रामीण सहकारी समिति पर किसानों के आधार कार्ड फटे हुए पाए जाने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सहकारी समिति पर आरोप लगाया कि उन्हें खाद नहीं दी जा रही।
आधार कार्ड फटे पाए जाने पर किसानों का हंगामा
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा किसानों को खाद को लेकर किसी भी तरीके की परेशानी ना होसके जिसको लेकर सहकारी समिति को आदेश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर खाद मिल जानी चाहिए। लेकिन इन आदेशों का इटावा के उसराहार इलाके में पालन होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला है जब ग्रामीण सहकारी समिति केंद्र पर खाद लेने के लिए पहुंचे जहां पर उनके आधार कार्ड केंद्र के बाहर फटे हुए पाए गए। जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा काटते हुए सहकारी समिति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
खाद के नाम पर किया जा रहा परेशान: किसान
सहकारी समिति पर पहुंचे किसानों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हम लोगों को खाद देने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली जाती है और उसके बाद बोला जाता है कि 24 घंटे बाद आपको खाद दी जाएगी। लेकिन जब 24 घंटे बाद खाद लेने के लिए पहुंचते हैं तो यह लोग हमारे आधार कार्ड को फाड़ कर फेंक देते हैं। इसके बाद हम लोगों को बार-बार सहकारी समिति का चक्कर लगाना पड़ता है। अगर हम लोगों को समय पर खाद नहीं मिलेगी तो हमारी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएंगी। हम चाहते हैं कि जो लोग लापरवाही करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो और उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन किया जाए।