उत्तर प्रदेश मे कानून का राज, शरारती तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई: स्वतंत्र देव

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 01:55 PM (IST)

गोरखपुरः जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार सुबह कई जगहों का निरीक्षण किया। जिसमें आईटीएमएस नगर निगम में पहुंचकर उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को भी समझा और निरीक्षण किया। इस दौरान बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था बहुत अच्छी है, इसी तरीके से मॉनिटरिंग होनी चाहिए।

शुक्रवार को जुमे की नमाज पर कई जिलों में हुए बवाल के मामले को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। कुछ लोग ऐसी गड़बड़ियां करते हैं तो कानून अपना काम करता है, लेकिन 25 करोड़ की आबादी में हिंदू और मुसलमान सभी की मंशा है, शांति बनी रहे। राज्य सरकार की योजना सभी के पास पहुंच रही है, कोई भेदभाव नहीं है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है, कोई भेदभाव नहीं है। दोनों मिलकर गरीबी से लड़ने, गरीबों का विकास करना चाहते हैं, राज्य की खुशी वह भी चाहते हैं। कुछ शरारती तत्व हैं जो इस तरह की गड़बड़ी करते है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है ।

Content Writer

Ajay kumar