UP से चीन की घेराबंदी: जंग में निर्णायक भूमिका निभाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का रनवे… 600 किमी दूर चीन सीमा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 12:36 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उड़ान भरकर अपनी ताकत दिखाएंगे। 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने के बाद फ्लाई पास्ट करेंगे। इसके तहत 3.2 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप पर C-130 J हरक्यूलिस के उतरने के बाद अन्य विमान टच एंड गो ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर देंगे। वहीं, एक्सप्रेस वे दो मोर्चों पर जंग होने की स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि उत्तर प्रदेश से चीन सीमा केवल 600 किलोमीटर की दूरी पर है। चीन सीमा की दूरी कम होने की वजह से यहां से दोनों ही फ्रंट पर आसानी से फाइटर जेट्स ऑपरेट किए जा सकेंगे। पूर्वी फ्रंट पर चीन के खिलाफ युद्ध के दौरान इमरजेंसी उपयोग में आने वाला ये पहला एक्सप्रेस होगा। इस एक्सप्रेस वे को सैन्य बल प्लस बी के तहत प्रयोग कर सकेगी। युद्ध के दौरान एयरबेस तबाह होने के बाद एक्सप्रेस वे बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static