जौनपुरः बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से गम्भीर रूप से घायल रुस्तम की उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 09:02 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खेतासराय थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से गम्भीर रूप से घायल रुस्तम की रविवार की मध्य रात्रि लखनऊ स्तिथ मेदांता अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में तनावपूर्ण माहौल देखते हुए भारी पुलिस तैनात कर दी गई है।

PunjabKesari

रूस्तम की इलाज के दौरान मौत
पुलिस के अनुसार 29 सितम्बर शुक्रवार को अबूजर उर्फ रुस्तम (44) पर तीन बदमाशों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जब वह प्रात: अपने मतस्य पालन केन्द्र में बने एक कमरे से बाहर निकल रहा था। इस हमले में रूस्तम को तीन गोली पेट और हाथ में लगीं थीं। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी थी लेकिन स्थिति में सुधार न होने की वजह से स्वजनों ने मेदांता अस्पताल लखनऊ भर्ती कराया। रूस्तम की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमाटर्म के बाद शाहगंज स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए ख़ाक किया गया।

PunjabKesari

गांव में पुलिस ने बढ़ाई गश्त
मौत के बाद पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दिया। मृतक ने अपने बयान में गांव के प्रधान प्रतिनिधि अफरोज़ उर्फ बबलू को घटना का जिम्मेदार बताया था। मृतक के भाई जावेद ने तीन नामजद और एक अज्ञात पर हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

Recommended News

static