अब वाजपेयी के नाम से जानी जाएगी ‘सबका साथ, सबका विकास’ योजना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 10:45 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में 250 से अधिक आबादी के राजस्व गांवों के सम्पर्क मार्गों से जोड़ने वाली 'सबका साथ, सबका विकास' योजना अब अटल बिहारी बाजपेयी के नाम जानी जाएगी। लोक निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करने के दौरान मौर्य ने योजना का नाम बदलने की बात बताई। 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभाग में चाणक्य सॉफ्टवेयर लागू किया जा चुका है। 1 सितंबर से सभी प्रकार के देयकों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश में 2 लेन मार्ग से वंचित तहसीलों और ब्लॉकों को दो लेन मार्ग से जोड़ने का काम सितंबर में शुरू कर दिया जाए। लोक निर्माण विभाग की भूमि पर जहां पर भी भू-माफियाओं का कब्जा है, उसे अभियान चलाकर खाली कराया जाए।

Deepika Rajput