किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे सचिन पायलट, कहा-BJP सरकार नींद से बाहर आकर करे समस्या का समाधान

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 12:20 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ब्लॉक टप्पल क्षेत्र के गांव जिकरपुर में मुआवजे की मांग को लेकर धरना कर रहे किसानों के बीच रविवार दोपहर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

सचिन ने कहा कि जमीन किसान और गरीबों की अनमोल पूंजी है, जिसका उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार को नींद से बाहर आकर किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। किसानों की मुआवजे की मांग को प्रशासन गम्भीरता से ले। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कांग्रेस ने जो भूमि अधिग्रहण बिल पास कर कानून बनाया था, ऐसा कानून पिछले 70 साल में कोई सरकार नहीं बना सकी और आने वाले 70 सालों में कोई और सरकार बना भी नहीं सकेगी।

सीएम पर हमला बोलते हुए सचिन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जब राजस्थान में चुनाव प्रचार करने गए तो वहां किसानों, युवाओं ओर बेरोजगारों की समस्याओं के हल निकालने की बजाय हनुमान जी के गोत्र व देवी देवताओं पर टिप्पणी करने का कार्य कर रहे थे। किसानों को मुआवजा कैसे मिले इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं थी।

Ruby